राजनीति📍अजमेर18 जनवरी, 2026

राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: खत्म हुए 943 कनिष्ठ सहायक पद, जानें वजह

राजस्थान सरकार ने राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में लिए गए निर्णय के तहत, मंत्रालयिक संवर्ग के अंतर्गत आने वाले 943 कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant), जिन्हें पहले निम्न श्रेणी लिपिक (LDC) के नाम से जाना जाता था, उनके पदों को समाप्त कर दिया गया है। यह पद पुनर्गठन प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, दोनों स्तरों पर लागू की गई है। इस फेरबदल में कनिष्ठ सहायक स्तर से लेकर संस्थापन अधिकारी (Establishment Officer) तक के विभिन्न प्रशासनिक पदों को नए सिरे से संगठित किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस पुनर्गठन का उद्देश्य कार्यप्रणाली को और अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाना है, हालांकि इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पदों पर सीधा असर पड़ा है। विभाग इस कदम के पीछे प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की मंशा बता रहा है।
#शिक्षा विभाग#पद समाप्ति#कनिष्ठ सहायक#प्रशासनिक पुनर्गठन#राजस्थान सरकार
NEW
न्यूज़ टिप भेजें