ब्यावर: मां ने पांच बच्चों संग लगाई कुएं में छलांग! दो मासूमों की मौत, मां-तीन बच्चे गंभीर
गुरुवार सुबह ब्यावर जिले के रायपुर मारवाड़ उपखंड के एक गाँव में तब हड़कंप मच गया, जब एक माँ ने कथित तौर पर अपने पाँच छोटे बच्चों को लेकर कुएं में छलांग लगा दी। यह हृदयविदारक घटना सुबह लगभग 10 बजे के आसपास हुई, जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत मौके पर भागे। चीख-पुकार सुनकर पहुँचे ग्रामीणों और पुलिस दल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद माँ और उसके तीन बच्चों को गंभीर स्थिति में कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन अफसोस, दो मासूमों की जान नहीं बचाई जा सकी। सभी घायलों को तत्काल रायपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। पुलिस इस दुखद घटना के पीछे के कारणों की गहनता से जाँच कर रही है।
#ब्यावर#रायपुर मारवाड़#आत्महत्या प्रयास#मां-बच्चों की मौत#ग्रामीण खबर
