ब्यावर: एसीबी टीम से हाथापाई! थाने से रिकॉर्डर लेकर भागा कांस्टेबल, SHO समेत 3 पर कार्रवाई
राजस्थान के अजमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। एसीबी की अजमेर टीम ने जवाजा पुलिस थाने के भीतर ही थाने के मुखिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एसीबी टीम के साथ धक्का-मुक्की की और रिकॉर्डिंग डिवाइस लेकर भागने की कोशिश की। इस घटना के बाद जवाजा थाने के एसएचओ राजेंद्र टाडा, कांस्टेबल अनिल कुमार और चालक रामनाथ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, जिससे थाने में प्रशासनिक फेरबदल की आहट तेज हो गई है। यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
#जवाजा थाना#एसीबी कार्रवाई#धक्का-मुक्की#ब्यावर#पुलिस भ्रष्टाचार
