क्राइम📍ब्यावर18 जनवरी, 2026

रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया ब्यावर का पटवारी: नामांतरण के लिए मांगी थी 7 हजार की घूस!

मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर इकाई ने राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट करते हुए ब्यावर में एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी शिकायतकर्ता से नामांतरण (म्यूटेशन) खोलने की एवज में 7,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने जाल बिछाकर जैसे ही पटवारी ने रिश्वत ली, उसे तुरंत दबोच लिया। इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में फैले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद, एसीबी की टीम आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आरोपी पटवारी को अपने साथ अजमेर मुख्यालय ले रवाना हो गई है।
#पटवारी रिश्वत#एसीबी कार्रवाई#ब्यावर#नामांतरण#भ्रष्टाचार
NEW
न्यूज़ टिप भेजें