क्राइम📍धौलपुर18 जनवरी, 2026

पूर्व सरपंच के पोते पर फायरिंग! बदमाश बाइक से भागे, पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 को दबोचा

मंगलवार को भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात सामने आई, जहाँ स्थानीय राजनीति से जुड़े एक पूर्व प्रधान (सरपंच) के नाती को निशाना बनाते हुए उस पर फायरिंग की गई। घटना के बाद बदमाश तुरंत मौके से अपनी बाइक के जरिए भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और क्षेत्र की घेराबंदी (नाकेबंदी) शुरू कर दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीछा कर फायरिंग में शामिल तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। यह घटना क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर रही है।
#रुदावल#फायरिंग#पूर्व प्रधान का नाती#गिरफ्तारी#भरतपुर पुलिस
NEW
न्यूज़ टिप भेजें