मनरेगा पर सियासत: धौलपुर में मंत्री बेढ़म का कांग्रेस को जवाब, 'सुधारों से क्यों हो रही परेशानी?'
धौलपुर जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मनरेगा (महात्मा गांधी नरेगा) योजना के क्रियान्वयन में किए जा रहे महत्वपूर्ण बदलावों को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। मंत्री बेढ़म ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य मनरेगा योजना को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाना है, ताकि इसका लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इन सकारात्मक सुधारों को लेकर कांग्रेस पार्टी की बेचैनी समझ से बाहर है। उनका स्पष्ट संकेत था कि कांग्रेस केवल विरोध के लिए विरोध कर रही है, जबकि सरकार का फोकस ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर है।
#जवाहर सिंह बेढ़म#मनरेगा#धौलपुर#कांग्रेस#राजनीति
