बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: डमी अभ्यर्थी और चेहरा मिसमैच से उजागर हुआ अंतरराज्यीय गैंग, 2 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ते हुए एक बड़े बैंकिंग भर्ती घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जो सरकारी भर्तियों में धांधली की आशंकाओं को बढ़ाने वाला है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में क्लर्क पदों पर भर्ती के दौरान, एक सुनियोजित अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय था जो पैसे लेकर डमी उम्मीदवारों से परीक्षा पास करवा रहा था। यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब चयनित उम्मीदवारों के जॉइनिंग के समय उनके फोटो और बायोमेट्रिक विवरण का मिलान किया गया और चेहरा मिसमैच पाया गया। जिस प्रकार व्यापमं घोटाले ने सरकारी नौकरियों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए थे, उसी तर्ज पर बैंकिंग सेक्टर में भी इस तरह के बड़े फर्जीवाड़े का सामने आना चिंताजनक है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह से जुड़े दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस नेटवर्क की जड़ें तलाशने का काम जारी है।
#बैंक ऑफ इंडिया#फर्जीवाड़ा#क्लर्क भर्ती#अंतरराज्यीय गिरोह#राजस्थान
