क्राइम📍करौली18 जनवरी, 2026

10 डिग्री की कड़ाके की ठंड में नवजात बच्ची को शौचालय में छोड़ा, किसने की इतनी बड़ी बेदर्दी?

पौष माह की पूर्णिमा के दिन, जब तापमान मात्र 10 डिग्री सेल्सियस था, हिण्डौन सिटी में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई। एक अज्ञात मां ने जन्म देने के कुछ ही देर बाद अपनी नवजात कन्या को गलन भरी सर्दी में मरने के लिए एक घर के शौचालय में छोड़ दिया। यह नन्ही जान करीब 9 माह तक गर्भ में रहने के बाद, जिसे मां के स्नेह की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसे जीवन और मृत्यु के बीच छोड़ दिया गया। शनिवार की सुबह, शौचालय से बच्ची के सिसकने की मंद आवाज सुनकर आसपास के लोगों का दिल दहल गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मासूम बच्ची को निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों के त्वरित इलाज के बाद बच्ची की जान बचा ली गई है। पुलिस अब इस बेदर्दी के पीछे की सच्चाई जानने और उस मां की तलाश में जुटी है जिसने यह अमानवीय कृत्य किया।
#नवजात बच्ची#हिण्डौन सिटी#शौचालय में परित्याग#क्राइम न्यूज़#कड़ाके की ठंड
NEW
न्यूज़ टिप भेजें