कड़ाके की सर्दी में शौचालय में मिली नवजात, हिंडौन सिटी में मानवता शर्मसार!
हिण्डौन सिटी, राजस्थान: शहर के बरगमा रोड इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया। कड़ाके की गलन भरी सर्दी के बावजूद, किसी अमानवीय व्यक्ति ने एक नवजात कन्या शिशु को खुले में फेंकने की बजाय एक मकान के शौचालय में छोड़ दिया। एक महिला ने जब शौचालय से बच्ची के रोने की धीमी आवाज सुनी, तो तुरंत जांच की। उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को कपड़े में लपेटकर, उसकी नाल सहित कमोड के पास फेंक दिया था। तत्काल बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस क्रूर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसने यह अमानवीय कृत्य किया। इस घटना ने शहर में मानवता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#हिंडौन सिटी#नवजात शिशु#शौचालय#महिला#बरगमा रोड
