बल्लभगढ़ में दर्दनाक हादसा: सड़क पर टहल रहे हिण्डौन के पार्षद भूपेंद्र शर्मा की कार ने कुचली, परिवार में मचा मातम
राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन शहर में शोक की लहर दौड़ गई है, जहाँ नगर परिषद के पार्षद और जाने-माने अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा का बल्लभगढ़ (हरियाणा) में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। शुक्रवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर हिण्डौन स्थित निवास पर लाया गया, जिसके बाद घर पर मातम छा गया। भूपेंद्र शर्मा अपने बड़े भाई के साथ एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बल्लभगढ़ गए थे। बताया जा रहा है कि शाम के समय जब वह सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी एक अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक खबर से उनकी पत्नी और बेटियों के होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन की सूचना पर अभिभाषक संघ, हिण्डौन ने शोक व्यक्त करते हुए शनिवार को अदालतों में न्यायिक कार्यों को स्थगित रखने का निर्णय लिया।
#हिण्डौन पार्षद#सड़क दुर्घटना#भूपेंद्र शर्मा#बल्लभगढ़#हादसा
