क्राइम📍करौली18 जनवरी, 2026

करौली में पुलिस का बड़ा एक्शन: 6 साल से फरार 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर धराया, भागने की कोशिश में पलटी गाड़ी

राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात बदमाश को दबोच लिया है। बालघाट थाना पुलिस की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी सूरज उर्फ डैनी उर्फ शेरू मीना को गिरफ्तार किया है। यह हिस्ट्रीशीटर पिछले छह वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से दूर था और उस पर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे कई गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी को लेकर जा रही थी, तभी वाहन पलटने की सूचना मिली है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त रुख का प्रदर्शन हुआ है।
#करौली#इनामी बदमाश#हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार#बालघाट पुलिस#राजस्थान क्राइम
NEW
न्यूज़ टिप भेजें