जयपुर ले जाते समय भीषण हादसा: सड़क पर फैले तेल से टकराया डंपर, हृदय रोगी के परिजन समेत 3 की मौत
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुखद दुर्घटना ने रविवार की मध्यरात्रि को कई जिंदगियां छीन लीं। किशनगढ़ के एक निजी अस्पताल से जयपुर रेफर किए गए एक हृदय रोगी को ले जा रही एम्बुलेंस, बगरू के छीतरोली बस स्टैंड के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, सड़क पर किसी अज्ञात वाहन से फैले तेल के कारण एम्बुलेंस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सामने खड़े एक डंपर से जा टकराई। इस भयावह टक्कर में एम्बुलेंस में सवार हृदय रोगी की पत्नी, एम्बुलेंस चालक और एक पड़ोसी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हृदय रोगी और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने राजमार्ग पर तेल फैलने के कारणों पर जांच की मांग की है।
#अजमेर-जयपुर हाईवे#सड़क दुर्घटना#एम्बुलेंस हादसा#किशनगढ़#हाइवे सुरक्षा
