बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा था डीलर, युवती ने सबके सामने उतारा गुस्सा, की पिटाई
राजस्थान के मदनगंज-किशनगढ़ क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती ने एक राशन डीलर की सरेआम पिटाई कर दी। यह विवाद तब शुरू हुआ जब युवती राशन की दुकान पर सामान लेने पहुंची, जहां डीलर ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त, डीलर कथित तौर पर युवती को लगातार मोबाइल पर अवांछित और गलत संदेश भेजकर परेशान कर रहा था। इस निरंतर उत्पीड़न से तंग आकर, युवती ने गुरुवार शाम को डीलर का सामना किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मदनगंज थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है, जिसके आधार पर पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।
#किशनगढ़#राशन डीलर#युवती का विरोध#मदनगंज थाना#उत्पीड़न
