क्राइम📍ब्यावर19 जनवरी, 2026

ब्यावर में नकाबपोशों का आतंक: महिला से लूट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात!

राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। जिले के बर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फताखेड़ा में नकाब पहने हुए अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहा है, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपियों ने महिला को धमकाकर उससे कीमती सामान लूटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्काल अपराधियों की तलाश शुरू की गई। ब्यावर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
#ब्यावर लूट#बर थाना#सीसीटीवी फुटेज#महिला लूट#राजस्थान क्राइम
NEW
न्यूज़ टिप भेजें