भीलवाड़ा में 4 लाख की लूट का पर्दाफाश: गुटखा व्यापारी का पूर्व नौकर ही निकला मास्टरमाइंड!
भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शास्त्रीनगर इलाके में हुए लाखों की लूटकांड का खुलासा कर दिया है। यह मामला एक सप्ताह पहले एक गुटखा व्यापारी के साथ हुई 4 लाख रुपये की नकदी लूट से जुड़ा था। कोतवाली थाना पुलिस ने गहन जांच के बाद रविवार देर रात कार्रवाई करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस लूट की साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी पीड़ित व्यापारी का ही पूर्व नौकर निकला है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस सुनियोजित डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि लूटे गए माल की बरामदगी और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।
#भीलवाड़ा लूट#गुटखा व्यापारी#पूर्व नौकर#पुलिस कार्रवाई#शास्त्रीनगर
