क्राइम📍भीलवाड़ा19 जनवरी, 2026

भीलवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार से टकराया ऊंट, छत चीरकर अंदर घुसा, ड्राइवर की मौके पर मौत

भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। ब्राह्मणों की सरेरी के पास, एक तेज गति से आ रही कार की अचानक सामने आए एक ऊंट से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऊंट कार के बोनट पर टकराने के बाद छत को तोड़ता हुआ गाड़ी के अंदर घुस गया। इस भयावह दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रही एक महिला और उसके दो बेटों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दलों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे की प्रयास के बाद कार में फंसे घायल ऊंट को बाहर निकाला, जिसके दोनों पैर टूट गए थे। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#भीलवाड़ा हादसा#सड़क दुर्घटना#ऊंट से टक्कर#आसींद#हादसे में मौत
NEW
न्यूज़ टिप भेजें