रीट परीक्षा में बरती अभूतपूर्व सख्ती: कान की बालियां भी उतरवाई गईं, 98% अभ्यर्थी रहे उपस्थित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को प्रदेश भर में विधिवत शुभारंभ हो गया। इस बार प्रशासन और चयन बोर्ड ने नकल की रोकथाम के लिए अभूतपूर्व सख्ती बरती है, जिसके चलते परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी दिखी। भीलवाड़ा जैसे जिलों में यह सख्ती विशेष रूप से देखने को मिली, जहां परीक्षा में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों के कानों की बालियां तक उतरवाकर उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया। जो अभ्यर्थी निर्धारित समय के बाद पहुंचे, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा, क्योंकि नियमानुसार प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए थे। पहले दिन की परीक्षा में कुल मिलाकर 98 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जो इस भर्ती परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों की गंभीरता को दर्शाता है।
#शिक्षक भर्ती परीक्षा#राजस्थान#नकल रोकने के उपाय#रीट#अध्यापक भर्ती
