स्थानीय📍भीलवाड़ा19 जनवरी, 2026

भीलवाड़ा में आस्था का महाकुंभ: भक्तामर महामंडल विधान का हुआ भव्य शुभारंभ

शनिवार को भीलवाड़ा शहर में धार्मिक आस्था का एक अद्भुत संगम देखने को मिला, जब आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के तत्वावधान में भक्तामर महामंडल विधान का भक्तिपूर्ण वातावरण में आगाज हुआ। यह विशाल धार्मिक अनुष्ठान तरणताल परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। श्रुतसंवेगी महाश्रमण मुनि आदित्य सागर और मुनि अप्रमित सागर के पावन सान्निध्य में संपन्न हो रहे इस विधान के पहले दिन, उत्साह और श्रद्धा का माहौल छाया रहा। पहले ही दिन, 400 से अधिक धर्मप्रेमी बंधुओं ने सामूहिक रूप से विधान की पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया और धर्मलाभ प्राप्त किया। इस आयोजन को लेकर स्थानीय जैन समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
#भीलवाड़ा#भक्तामर विधान#जैन समाज#धार्मिक आयोजन#मुनि आदित्य सागर
NEW
न्यूज़ टिप भेजें