आदिनाथ भगवान निर्वाण महोत्सव: मंदिरों में गूंजे जयकारे, चढ़ाए गए मोक्ष के प्रतीक निर्वाण लड्डू
शनिवार को संपूर्ण दिगंबर जैन समाज ने भगवान आदिनाथ के निर्वाण दिवस को अपार भक्ति और उत्साह के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर शहर के विभिन्न दिगंबर जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने आदिनाथ भगवान की स्तुति करते हुए जयकारों के बीच मोक्ष की कामना की। महोत्सव का मुख्य केंद्र आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर रहा, जहाँ सुबह की पहली किरण के साथ ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस विशेष दिन पर, निर्वाण की प्राप्ति के प्रतीक स्वरूप 'निर्वाण लड्डू' भगवान को समर्पित किए गए, जो जैन धर्म में विशेष महत्व रखते हैं। पूरे दिन धार्मिक वातावरण बना रहा और समाजजनों ने सामूहिक रूप से भगवान के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
#आदिनाथ भगवान#निर्वाण महोत्सव#दिगंबर जैन#निर्वाण लड्डू#धार्मिक आयोजन
