अजमेर: बैंक ऑफ बड़ौदा में सेंधमारी! छत काटकर चोर ले उड़े 100 तोला सोना और चांदी
सोमवार की सुबह अजमेर जिले के सावर कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नगरपालिका कार्यालय के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की शाखा में हुई बड़ी चोरी का पता चला। चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बैंक भवन की पिछली दीवार से छत पर चढ़ाई की और फिर कटर की मदद से छत काटकर सीधे लॉकर रूम में घुसपैठ की। इस सेंधमारी में चोर दो लॉकरों को तोड़ने में सफल रहे और मौके से लगभग 100 तोला सोना और 850 ग्राम चांदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
#अजमेर#बैंक चोरी#सावर#बैंक ऑफ बड़ौदा#सेंधमारी
