अजमेर में पशु क्रूरता: ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे 23 गोवंश, दम घुटने से 6 की मौत; तस्कर फरार
सोमवार तड़के अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का एक हृदय विदारक मामला उजागर हुआ। पुलिस ने हरमाड़ा की ओर से जयपुर जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। ट्रक के अंदर 23 गोवंश को अमानवीय और अकल्पनीय ढंग से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। वाहनों में अपर्याप्त स्थान और हवा (वेंटिलेशन) की कमी के चलते दम घुटने से छह मासूम गोवंशों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और मृत व जीवित गोवंशों के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
#गोवंश तस्करी#अजमेर#पशु क्रूरता#बांदरसिंदरी#ट्रक हादसा
