क्राइम📍अजमेर20 जनवरी, 2026

अजमेर: शादी के तीन माह बाद कमरे में संदिग्ध हालत में मिली नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर उठे सवाल

अजमेर के दरगाह अन्दर कोट क्षेत्र से एक दुखद और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरगाह निवासी मोहम्मद सब्बीर की पुत्री मुस्कान (23) की शादी महज तीन माह पूर्व हुई थी। सोमवार को मुस्कान को उसके ससुराल वालों ने घर के कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका पाया। तत्काल ससुराल पक्ष उसे लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी प्रकार की अनहोनी, जिसके लिए मृतका के मायके पक्ष के बयानों का इंतजार है।
#अजमेर#नवविवाहिता मौत#संदिग्ध हालात#दरगाह#पुलिस जांच
NEW
न्यूज़ टिप भेजें