स्थानीय📍ब्यावर20 जनवरी, 2026

42 साल का सूखा खत्म! कालीकांकर तालाब छलकने से ग्रामीणों में जश्न का माहौल

जवाजा (ब्यावर): इस मानसून की अच्छी बारिश ने क्षेत्र के जल संसाधनों को पुनर्जीवित कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद, ब्यावर उपखंड के कालीकांकर तालाब में पानी की जबरदस्त आवक हुई है, जिसके चलते यह तालाब करीब 42 साल के अंतराल के बाद पहली बार छलक उठा है। तालाब की पाल पर पानी बहने की यह ऐतिहासिक घटना देखने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने तालाब के चादर चलने की खुशी मनाई और इस शुभ अवसर पर जेसीबी मशीनें लगाकर तालाब की पाल के आसपास की सफाई भी सुनिश्चित की ताकि जल निकासी सुचारू रहे। इस उपलब्धि से क्षेत्र के किसानों और निवासियों को बड़ी राहत मिली है।
#कालीकांकर तालाब#ब्यावर#तालाब छलकना#मानसून वर्षा#ग्रामीण खुशी
NEW
न्यूज़ टिप भेजें