शादी का महीना भी नहीं हुआ पूरा, लाखों के जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन; दूल्हे के उड़े होश!
राजस्थान के ब्यावर क्षेत्र के नागोला कस्बे से सटे गुढ़ाकला गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शादी के बंधन में बंधे एक महीने के भीतर ही दुल्हन अपने पति और घर को छोड़कर रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। दुल्हन के फरार होने के बाद जब घर वालों ने पड़ताल की तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि वह घर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ पचास हजार रुपये नकद भी ले गई है। इस धोखाधड़ी के बाद दूल्हे पक्ष के सदस्यों ने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अब इस फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
#गुढ़ाकला#दुल्हन फरार#ब्यावर#नकबजनी#विवाह धोखाधड़ी
