ब्यावर: एनीकट में डूबीं दो सगी बहनें, एक साथ निकलीं लाशें तो गम में डूबा पूरा गांव
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी का चौड़ा गाँव में गुरुवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। इस हादसे में किसान कल्याण सिंह की दो सगी बेटियाँ, नेहा (17 वर्ष) और प्रमिला (15 वर्ष), खेलते समय गाँव के ही एक एनीकट (छोटा बांध) में डूब गईं। दोनों किशोरियाँ कक्षा 9वीं और 12वीं की छात्राएँ थीं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों बहनों को बचाया नहीं जा सका। शाम होते-होते दोनों बहनों के शवों को एनीकट से बाहर निकाला गया। जब दोनों सगी बहनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, तो पूरा गाँव आँसुओं में डूब गया और माहौल अत्यंत गमगीन हो गया। परिजनों का विलाप सुनकर उपस्थित लोगों की आँखें भी नम हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
#ब्यावर#टॉडगढ़#सगी बहनें#एनीकट हादसा#दर्दनाक मौत
