क्राइम📍ब्यावर20 जनवरी, 2026

अवैध संबंध बने मौत की वजह: आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के पिचौलिया के पास एक खेत में स्थित हौद (पानी के टैंक) से एक युवक का शव मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मृतक युवक को उसकी पत्नी और प्रेमी मिलकर अवैध संबंधों के कारण आत्महत्या करने के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पीसांगन थाना पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
#अजमेर#आत्महत्या#अवैध संबंध#गिरफ्तारी#पीसांगन
NEW
न्यूज़ टिप भेजें