भीलवाड़ा में शिक्षक भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक फेल, 50 मिनट अटके रहे अभ्यर्थी!
राजस्थान में चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान सोमवार को भीलवाड़ा के एक परीक्षा केंद्र पर गंभीर तकनीकी समस्या ने हड़कंप मचा दिया। परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बावजूद, परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में आई खराबी के कारण केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिल सकी। इस तकनीकी बाधा के चलते सभी अभ्यर्थियों को लगभग पचास मिनट तक केंद्र परिसर के अंदर ही इंतजार करना पड़ा। इस देरी से न केवल परीक्षार्थी परेशान हुए, बल्कि केंद्र के बाहर अपनी संतान का इंतजार कर रहे अभिभावकों में भी भारी रोष और चिंता का माहौल देखा गया। परीक्षा प्रशासन को इस तकनीकी गड़बड़ी को सुधारने में काफी समय लगाना पड़ा, जिससे पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई।
#शिक्षक भर्ती#भीलवाड़ा#बायोमेट्रिक फेल#परीक्षा व्यवधान#राजस्थान
