नागौर: गर्म कमरों में हीटर सेंक रहे अफसरों को बड़ा झटका! फील्ड में जाने का आदेश
नागौर में जलदाय विभाग के अधिकारियों को अब कार्यालयों की गर्म कुर्सियां छोड़नी पड़ सकती हैं। हाल ही में विभाग के प्रभारी मंत्री की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसके बाद उच्च स्तर से कड़ा संदेश जारी किया गया है। अजमेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने नागौर के सभी अभियंताओं को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे फील्ड में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करें। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब कड़ाके की ठंड के बावजूद कुछ अधिकारी अपने चेंबर्स में बैठकर हीटर की गर्मी का लुत्फ उठा रहे थे। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर कार्यों की निगरानी करें। अब फील्ड से गैरहाजिर रहने वाले अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
#नागौर#जलदाय विभाग#अफसर#फील्ड विजिट#अजमेर
