नागौर में बड़ी राहत! हनुमान बेनीवाल ने रोका जयपुर कूच, प्रशासन से मांगों पर बनी सहमति
नागौर जिले में मंगलवार शाम से चल रहा राजनीतिक तनाव बुधवार सुबह कम हो गया, जब सांसद हनुमान बेनीवाल और जिला प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण सहमति बन गई। इस समझौते के बाद, बेनीवाल ने रियांबड़ी और मेड़ता क्षेत्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आहूत जयपुर कूच कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की। मंगलवार शाम को सांसद का काफिला हजारों किसानों और समर्थकों के साथ जयपुर की ओर रवाना हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन के आग्रह पर उन्हें नागौर-अजमेर जिले की सीमा पर स्थित बाढी घाटी पर रात में रुकना पड़ा था। प्रशासन और बेनीवाल गुट के बीच चली लंबी वार्ता के बाद सहमति बनने के बाद आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया, जिससे क्षेत्र में शांति लौट आई है।
#हनुमान बेनीवाल#नागौर#जयपुर कूच#आंदोलन स्थगित#राजस्थान राजनीति
