बजरी खनन विवाद: मांगों पर नहीं बनी सहमति, हनुमान बेनीवाल समर्थकों संग जयपुर रवाना
नागौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान में बजरी खनन और ठेकेदारों की मनमानी को लेकर उपजा विवाद गहरा गया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद, हनुमान बेनीवाल ने सरकार के साथ अपनी मांगों पर किसी भी प्रकार की सहमति न बन पाने पर कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार की शाम, बेनीवाल ने रियांबड़ी क्षेत्र से सैकड़ों किसानों और पार्टी समर्थकों के साथ जयपुर की ओर विशाल काफिले के साथ प्रस्थान किया। इस 'जयपुर कूच' का मुख्य उद्देश्य बजरी माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन और ठेकेदारों की अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई करवाना है। बेनीवाल का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस समाधान नहीं निकलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे राजधानी में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
#हनुमान बेनीवाल#बजरी खनन#जयपुर कूच#RLP#नागौर
