अजमेर में 'पत्रिका की-नोट' कार्यक्रम: गुलाब कोठारी ने स्त्री सशक्तिकरण पर दिया अहम संबोधन
राजस्थान के अजमेर शहर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण विचार-मंथन सत्र का आयोजन किया गया, जिसका केंद्र बिंदु समाज और मीडिया की भूमिका रही। पत्रिका समूह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने मुख्य वक्ता के रूप में 'स्त्री: देह से आगे' जैसे संवेदनशील और सामयिक विषय पर अपना सारगर्भित संबोधन दिया। यह आयोजन समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जिसके तहत 'लोकतंत्र और मीडिया' विषय पर भी गहन चर्चा हुई। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अंबेडकर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों, मीडियाकर्मियों और गणमान्य नागरिकों ने लोकतंत्र में मीडिया के उत्तरदायित्वों पर अपने विचार रखे।
#गुलाब कोठारी#पत्रिका समूह#अजमेर समाचार#स्त्री सशक्तिकरण#कर्पूर चंद्र कुलिश
