स्थानीय📍भीलवाड़ा21 जनवरी, 2026

भीलवाड़ा में शिक्षक भर्ती परीक्षा: कड़े सुरक्षा घेरे में 94% अभ्यर्थी हुए शामिल, रोडवेज स्टैंड पर मची अफरा-तफरी

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रविवार को शिक्षक भर्ती लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और अभूतपूर्व गहमागहमी के बीच हुआ। परीक्षा के दौरान प्रशासन की सख्ती इस हद तक थी कि केंद्रों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे धार्मिक धागे (कलावा) भी उतरवाए गए, जिसके चलते कुछ स्थानों पर कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली। पहली पारी में 95.14% और दूसरी पारी में 93.04% उपस्थिति दर्ज की गई, जो परीक्षा के प्रति उम्मीदवारों के उत्साह को दर्शाती है। दूसरी ओर, सुरक्षा कारणों से महिला उम्मीदवारों के दुपट्टे केंद्र के बाहर उतरवाए गए, जिससे केंद्रों के बाहर कपड़ों के ढेर लग गए। परीक्षा समाप्त होते ही, घर वापसी की जल्दी में परीक्षार्थियों का सैलाब रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ पड़ा, जहाँ यात्रियों की भारी संख्या को संभालने में रोडवेज कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, और कई अभ्यर्थी तो बसों की खिड़कियों के रास्ते अंदर घुसते नजर आए।
#शिक्षक भर्ती परीक्षा#भीलवाड़ा समाचार#परीक्षा सुरक्षा#रोडवेज भीड़#लेवल 2
NEW
न्यूज़ टिप भेजें