राजनीति📍नागौर21 जनवरी, 2026

नागौर में पंचायत चुनावों का बिगुल! वार्ड परिसीमन का अंतिम मसौदा जारी, चुनावी बिसात बिछी

नागौर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिला परिषद और जिले की 12 पंचायत समितियों के वार्डों के पुनर्गठन और परिसीमन का अंतिम प्रारूप मंगलवार को जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत पूरी की गई है, जिसमें प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई के बाद अंतिम निर्णय लिया गया है। डीडवाना-कुचामन के अलग जिला बनने के बाद नागौर जिला परिषद में नए सिरे से 37 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। वहीं, जिले में चार नई पंचायत समितियां (श्रीबालाजी-अलाय, मेड़ता रोड-गोटन को मिलाकर) गठित होने के बाद अब कुल 12 पंचायत समितियां होंगी, जिनमें कुल 212 वार्ड होंगे। मूण्डवा पंचायत समिति में सर्वाधिक 25 वार्ड रखे गए हैं, जबकि डेह, श्रीबालाजी-अलाय, रियां बड़ी, पांचौड़ी और नागौर पंचायत समितियों में 15-15 वार्ड शामिल हैं। हालांकि, श्रीबालाजी-अलाय का मुख्यालय अलाय बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम वार्ड सूची आगामी जिला परिषद चुनावों के लिए मान्य होगी। वार्डों के निर्धारण के बाद जिला प्रशासन मतदाता सूची को अद्यतन करने और अन्य निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की तैयारी में जुट गया है। इस अंतिम सूची के जारी होने से जिले के राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों में भी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि नए परिसीमन से चुनावी समीकरणों में बदलाव आना तय है।
#नागौर#पंचायत चुनाव#वार्ड परिसीमन#जिला परिषद#राजस्थान
NEW
न्यूज़ टिप भेजें