स्थानीय📍नागौर21 जनवरी, 2026

नागौर बाईपास का हाल: 138 करोड़ हुए बर्बाद, अब 11 करोड़ और खर्च कर सुधारेगी सड़क!

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर नागौर के अमरपुरा से चुग्गावास तक निर्मित बाईपास सड़क गुणवत्ता और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों में घिर गई है। वर्ष 2018 से 2020 के बीच करीब 138 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई इस सड़क के निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते डामर उखड़ने और सतह कमजोर होने जैसी समस्याएं तुरंत दिखने लगी थीं। विभागीय अधिकारियों द्वारा समय पर निगरानी न किए जाने के कारण ठेकेदार ने शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। आखिरकार, अप्रैल 2025 में विभाग ने निर्माण में लापरवाही बरतने वाली मूल अनुबंधित एजेंसी को कार्य से हटा दिया और उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। अब इस खराब हो चुकी सड़क को सुधारने के लिए नई एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। इस सुधार कार्य के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है और दिसंबर 2026 तक इसे पूरा करना अनिवार्य है। एनएच नागौर खंड के अधिशासी अभियंता दीपक परिहार ने बताया कि तकनीकी समीक्षा में कमजोर बेस और अपर्याप्त डामर परत की पुष्टि हुई थी, जिसके कारण यह पुन:मरम्मत आवश्यक हो गई है।
#नागौर#NH-62#बाईपास सड़क#निर्माण घोटाला#सड़क मरम्मत
NEW
न्यूज़ टिप भेजें